प्रिय मित्रों,
आप सभी को सप्रेम नमस्कार,
आप सभी मित्रों के क़ानूनी समस्याओं के निदान के लिये क़ानूनी सलाह केंन्द्र की स्थापना किया गया है इसकी प्रेरणा माननीय मुख्य न्यायाधीश श्रीमती ज्ञान सुधा मिश्रा जी ने हमलोगों को अधिवक्ता पद के लाइसेंस देतें हुए सपथ दिलाते समाय अपने सम्बोधन में की थी।
आप सभी को सप्रेम नमस्कार,
आप सभी मित्रों के क़ानूनी समस्याओं के निदान के लिये क़ानूनी सलाह केंन्द्र की स्थापना किया गया है इसकी प्रेरणा माननीय मुख्य न्यायाधीश श्रीमती ज्ञान सुधा मिश्रा जी ने हमलोगों को अधिवक्ता पद के लाइसेंस देतें हुए सपथ दिलाते समाय अपने सम्बोधन में की थी।
उसी
समय से कृत संकल्पित कार्य को अब जाकर पूर्ण कर रहा हूँ हालाँकि दिनांक 22
जनवरी 2009 से ही उस कार्य को करता रहा हूँ परंतु अब जाकर आज के परिपेक्ष
अर्थात ऑनलाइन क़ानूनी सलाह देने के उद्देश्य से इसे निर्मित किया गया है
ताकि सुदूर के जन जन तक इसे पहुंचाया जा सके जो भी व्यक्ति अपनी क़ानूनी
समस्या का समाधान हेतु हम से परामर्श चाहते है वो हमारे वेबसाइट:~ www.kanunisalahkendra.blogspot.in पर या हमारे ईमेल:- rajeevnayanprasad02@gmail.com या मेरे व्हाट्सएप न0:- 07564098566 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते है।
आपका परामर्शदाता:~
राजीव नयन प्रसाद,
अधिवक्ता दुमका
जिला अधिवक्ता संघ दुमका के सेंट्रल हॉल में।
Advocate Rajeev Nayan Prasad.
ReplyDelete